Apple Watch 2, 27 अप्रैल को होगी लॉन्च

Apple Watch 2 की लॉन्चिंग के लिए ऐपल और नाइक स्मार्टवॉच सीरीज के बढ़ावा देने पर काम कर रही है, जो लिमिटेड एडिशन होगा. एक वेबसाइट के अनुसार नाइकलैब स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए एक स्मार्टवाच पेश करने जा रही है, जिसकी बिक्री 27 अप्रैल से शुरू हो जाएगी, लेकिन यह केवल नाइक की वेबसाइट और टोक्यो स्थित ऐपल पॉप अप शॉप पर ही प्राप्त होगी.

वही अब Google जल्द लाने जा रहा है नया फीचर, जिसमे आप बिना कंटेंट कॉपी किए ही पेस्ट कर पाएंगे. 2016 ऐपल ने ऐपल वॉच Nike+ लॉन्च किया था. जिसमें GPS भी लगा था, जो iPhone के साथ में न होने के बावजूद यूजर के पेस, डिस्टेंस और रूट को भी ट्रैक कर सकता है.

iPhone 8 के बैक में फिंगरप्रिंट रीडर भी दिया गया है. एप्पल वॉच Nike+ वाटर प्रूफ है. इसमें पेस, डिस्टेंस और हार्ट रेट से संबंधित आंकड़ों का पता चलता रहेगा.

एप्पल बहुत लॉन्च करेगा iPad Air 2

Jio को धन धना धन ऑफर से हुआ करोड़ों का घाटा

डिलीट हुआ डाटा हो सकता है रिकवर, जानिए कैसे ?

 

Related News