टारगेट पूरा नहीं, घटी कुक की सैलरी

सैन फ्रांसिस्को :  एप्पल के सीईओ टिम कुक की सैलरी मंे इसलिये कटौती कर दी गई है क्योंकि उन्होंने कंपनी द्वारा दिये गये टारगेट को पूरा नहीं किया था। बताया गया है कि कुक की सैलरी में 15 प्रतिशत कटौती कर दी गई है।

जानकारी मिली है कि बीते कुछ दिनों से कंपनी का प्राॅडक्ट आईफोन की सेल में लगातार कमी आ रही है। बताया गया है कि पिछले 15 वर्षों में ऐसा पहली बार हुआ है जब कंपनी के आईफोन की सेल मंे कमी आई है। बावजूद इसके सीईओ टिम को वर्ष 2016 के दौरान लगभग 60 करोड़ रूपये वेतन दिया गया।

जानकारी के अनुसार टिम का यह वेतन बीते वर्ष के मुकाबले से दस करोड़ रूपये कम है। वर्ष 2015 में उन्हें 70 करोड़ रूपये वेतन के रूप में दिये गये थे।

सस्ते में मिलेंगे अब भारत में निर्मित आईफोन

एप्पल का अगला आईफोन हो सकता है ड्यूल...

 

Related News