अनुष्का का मैगजीन में झलका बोल्ड LOOK

बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा जो की आजकल विराट व अपनी फिल्मो के कारण सुर्खियों में बनी हुई है. तथा साथ ही साथ अनुष्का अपनी कमसिन अदाओ के लिए भी खास चचित है. अभी हाल ही में हमे अनुष्का का एक और बोल्ड अंदाज  नजर आया है एक प्रतिष्ठित मैगजीन में जी हाँ, अपनी पूर्व की सफलतम फिल्म सुल्तान में भारतीय महिला पहलवान आरफा का किरदार निभा चुकी अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के बारे में पता चला है की वह आजकल अपनी दूसरी फिल्म में खासा व्यस्त है.

चर्चा है कि बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने अपनी दूसरी होम प्रोडक्शन फिल्म फिलौरी' की शूटिंग पूरी हो गई है व की और फिल्म से जुडे सभी लोगों का शुक्रिया अदा किया. अब बात करते है अनुष्का के फोटोशूट के बारे में तो अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने हैलो मैगजीन के लिए फोटोशूट कराया है.

 इस फोटोशूट में ये अभिनेत्री सफेद कल की ड्रेस में नजर आ ऱही हैं. अनुष्का इस मैगजीन के इस महीने के कवर पेज पर नज़र आएंगी. इसके अलावा मैगजीन में इनसाइड भी कुछ तस्वीरें देखने को मिलेंगी. आप भी देखिये अनुष्का के वही दिलकश फोटो.....

अनुष्का बनेंगी स्वच्छ भारत अभियान का 'विराट' चेहरा

'रईस' ने भरी 215 करोड़ की लंबी उड़ान....

Related News