केजरीवाल पर भड़के अन्ना, चंदे को लेकर हुए नाराज़

नईदिल्ली। सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे द्वारा चंदा देने वाले लोगों का उल्लेख वेबसाईट से हटाने और फिर आम आदमी पार्टी के संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आलोचना की। इतना ही नहीं अन्ना हजारे ने कहा कि राजनीतिक दलों में और इनमें क्या अंतर रह गया है।

इतना ही नहीं अन्ना हजारे ने शुक्रवार को सीएम केजरीवाल को लिखे गए पत्र में कहा कि किसी कार्यकर्ता से यह जानकारी मिली है कि आम आदमी पार्टी की वेबसाईट से चंदा देने वालों के नाम जून माह में हटाए गए।इतना ही नहीं अन्ना हजारे द्वारा यह लिखा गया कि आपने इस बात का वायदा किया था कि चंदे का उल्लेख वेबसाईट पर सार्वजनिक तोर पर होगा।

अन्ना हजारे ने लिखा कि लोगों की कथनी और करनी में क्या अंतर है। इस बात का पता चलता है। मिलली जानकारी के अनुसार उन्होंने कहा कि इन लोगों ने तो मुझसे वादा किया था कि आप बदलाव लाऐंगे मगर मुझे इस बात का दुख है कि आखिर आप अपने वादे पर खरे उतरे या नहीं उतरे।

ख़त्म नहीं हो रही आम आदमी पार्टी की मुश्किलें

आम आदमी पार्टी सांसद भगवंत मान ने ब्‍लू कार्ड

 

 

 

 

Related News