क्रिकेटर अंजुम चोपड़ा और परिवार संकट में

फरीदाबाद कोर्ट ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान अंजुम चोपड़ा, उनके पिता और अन्य 11 लोगों के खिलाफ नोटिस जारी किया है. इस नोटिस के अनुसार 15 जून यानी आज इन सब को अदालत में पेश होना है और अपना पक्ष रखना है.

पूर्व महिला क्रिकेटर अंजुम चोपड़ा का अरावली की पहाड़ी गांव अनंगपुर में 1500 गज जमीन को लेकर प्रेमकृष्ण आर्य नामक स्थानीय निवासी से जमीन के मालिकाना हक को लेकर विवाद चल रहा है. मामला फरीदाबाद  कोर्ट के अतिरिक्त सेशन जज राजेश मल्होत्रा के आगे विचाराधीन है. 

मामले में जिन लोगो का नाम जुड़ा है उनमे अंजुम चोपड़ा के पिता कृष्णबाल चोपड़ा, अंजुम चोपड़ा की मां पूनम चोपड़ा, अंजुम चोपड़ा, अंजुम चोपड़ा के भाई मोनू चोपड़ा,नेहा सहारन जो फरीदाबाद के तहसीलदार है, विकास सिंह जो की  बड़खल के तहसीलदार है, कानूनगो राजस्व विभाग के हरीश, प्रतीक मंगला पटवारी बड़खल तहसील, भीमसिंह पुलिस अधिकारी , सूरजकुंड थाना, बलराम  वन अधिकारी, अफजल ,वन अधिकारी शामिल है.  मामला जमीन से जुड़ा है इसी लिए जिला और तहसील के कई अधिकारियो के नाम इस लिस्ट में शामिल है जिन्हे कोर्ट ने तलब किया है 

क्या अब रणवीर सिंह के साथ फिल्म करेंगे रणबीर कपूर?

पीपल के 11 पत्तों से दूर करें पैसों की परेशानी

शोक में डूबा क्रिकेट जगत, भारतीय क्रिकेटर जडेजा का हुआ निधन

 

 

Related News