अंडमान-निकोबार में थम रहा कोरोना का कहर, पिछले 24 घंटों में मिले महज इतने केस, कोई मौत नहीं

पोर्ट ब्लेयर: अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में कोरोना संक्रमण के 11 नए केस सामने आने के बाद केन्द्र शासित प्रदेश में संक्रमितों की तादाद बढ़कर 7,280 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी किए गए बुलेटिन में यह जानकारी दी गई. बुलेटिन के मुताबिक, सामने आए नए मामलों में से चार लोगों ने हाल ही में यात्रा की थी और अन्य सात संक्रमितों के सम्पर्क में आए लोगों की शिनाख्त के क्रम में संक्रमित पाए गए हैं. वहीं, 15 और लोगों के रिकवर होने के बाद संक्रमण मुक्त हुए लोगों की तादाद बढ़कर 7049 हो गई है.

उसके मुताबिक, केन्द्र शासित प्रदेश में अभी 105 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का उपचार चल रहा है. बीते 24 घंटे में संक्रमण से मौत का कोई नया केस सामने नहीं आया है और मृतक संख्या 126 ही बनी हुई है.अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह प्रशासन ने अभी तक 3.97 लाख से अधिक सैम्पल्स की कोविड-19 संबंधी टेस्टिंग की है. सैम्पल्स के संक्रमित पाए जाने की दर 1.83 फीसद है. अधिकारी ने बताया कि केन्द्र शासित प्रदेश में अभी तक लगभग 1.33 लाख लोगों को कोविड-19 रोधी टीके लग चुके हैं.

वहीं, देश में कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में हल्की वृद्धि देखने को मिली है. बीते 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 62,224 नए केस दर्ज किए गए हैं, जबकि 2,542 मरीजों ने इस घातक वायरस के आगे अपना दम तोड़ा है. 1,07,628 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की तादाद 2,83,88,100 हुई. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 8,65,432 है. 

भारत में खुदरा बिक्री दो साल पहले की तुलना में मई में 79 प्रतिशत घटी: RAI

राजनाथ सिंह ने कहा- "भारत अंतरराष्ट्रीय नियमों का पालन कर विवादों का शांतिपूर्ण समाधान..."

आमजन को झटका! पेट्रोल-डीजल की कीमतों ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, जानिए क्या है नया भाव

 

Related News