सीबीडीटी की नजर में नोटों पर प्रतिबंध अच्छा कदम

नई दिल्ली - सरकार द्वारा मंगलवार आधी रात से बन्द किये गए 500 और 1000 के नोटों को बन्द करने को सरकार का अच्छा कदम बताते हुए केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने कहा कि इस प्रयास से कालेधन पर अंकुश लगाने तथा बड़ी मात्रा में धन रखने पर रोक लगेगी.

इस बारे में सीबीडीटी के चेयरमैन सुशील चंद्रा ने कहा कि विभाग संदिग्ध लेनदेन पर निगाह रखने के लिए पूरी तरह से तैयार है. चेयरमेन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल रात जो घोषणा की है उससे फ़िलहाल इस बुराई पर काबू पाने में काफी हद तक मदद मिलेगी. चन्द्रा ने यह भी बताया कि इस फैसले से होने वाले प्रभाव से निपटने के लिए आयकर विभाग तथा सीबीडीटी अपनी-अपनी भूमिका के साथ काम कर रहे हैं.

विभाग के सूत्रों ने यह भी बताया कि कर अधिकारी इन दो मूल्य वर्ग के नोटों के जरिये एक निश्चित सीमा से अधिक जमा की जाने वाली राशि पर भी विभाग की नजर रहेगी.

आय घोषणा योजना में CBDT ने...

Related News