अमृतसर ट्रेन हादसे से सदमे में हैं बॉलीवुड सितारे, कुछ इस तरह किया शोक व्यक्त

अमृतसर. दशहरे के दिन पंजाब के अमृतसर में एक बड़ा ट्रेन हादसा हो गया. यहां के जौड़ा फाटक पर रावण दहन देख रहे लोग ट्रेन की चपेट में आ गए जिसके कारण करीब 61 लोगों ने अपनी जान गवां दी और 70 से भी ज्यादा लोग घायल हो गए. हादसे के बाद कई राजनेताओं सहित बॉलीवुड सेलेब्स ने भी ट्वीट कर शोक जताया. आलिया भट्ट से लेकर अनिल कपूर तक सभी ने इस हादसे पर ट्वीटर के जरिए शोक जताया है.

आलिया भट्ट ने अपने ट्वीटर पर लिखा है कि- 'अमृतसर में दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है. ये हादसा लापरवाही का सबसे बड़ा उदाहरण है. सभी घायलों के लिए मैं भगवान से प्रार्थना करुँगी.'

अजय देवगन ने अपने ट्वीट में लिखा है कि- 'अमृतसर में हुए ट्रेन हादसे के बारे में सुनकर बहुत दुःख हुआ. हादसे में प्रभावित सभी मृतक लोगों को श्रद्धांजलि.

अनुपम खेर ने भी ट्वीट कर जताया शोक.

अनिल कपूर ने भी लिखी दिल छू लेने वाली बात.

फरहान अख्तर भी इस हादसे के बारे में सुनकर हिल उठे. 

आपको बता दें बॉलीवुड सेलेब्स सहित कई राजनेताओं ने भी सोशल मीडिया के जरिए इस हादसे पर शोक जताया है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह, राजनाथ सिंह, अरुण जेटली, राहुल गाँधी सहित कई नेताओं ने शोक जताया है. 

खबरें और भी....

 

अमृतसर की तरह केरल में भी हुआ था हादसा, 26 लोगों की हुई थी मौत

अमृतसर रेल हादसा : रेलवे की सफाई- इसमें रेलवे की कोई गलती नहीं, हमें आयोजन की कोई जानकारी नहीं थी

अमृतसर रेल हादसे में ट्रैक पर बिखर गईं लाशें, ट्रेन से कटकर 61 लोगों की मौत

Related News