सलमान सहित इन 4 स्टार्स को मिला पेशी का आदेश

जयपुर। जोधपुर में काले हिरणों के शिकार के आरोपी सलमान खान पर आर्म्स एक्ट के मामले का फैसला 18 जनवरी को होगा। इसके सात दिन बाद ही 25 जनवरी को उनको फिर जोधपुर की सीजेएम डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में हाजिर होकर अपना बयान दर्ज कराना होगा।

साल 1998 के काले हिरण के शिकार मामले में एक स्थानीय अदालत ने सलमान खान के अलावा सैफ अली खान, सोनाली बेंद्रे, नीलम और तब्बू को 25 जनवरी को अदालत में पेश होकर बयान दर्ज कराने का निर्देश दिया है। 

आप को बता दे कि एक अक्तूबर 1998 को 'हम साथ साथ हैं' फिल्म की शूटिंग में ये सभी स्टार सलमान के साथ थे। कनकनी गांव में काले हिरण के शिकार और अवैध हथियार रखने के मामले में सलमान खान पर जोधपुर में मुकदमा चल रहा है। 

आर्म्स एक्ट के तहत सलमान पर चल रहे मुकदमे में 18 जनवरी को फैसला सुनाया जाएगा और उस दिन उन्हें अदालत में मौजूद रहने को कहा गया है।

जब आमिर ने सलमान, अक्षय को किया इग्रोर, व शाहरुख को दी तवज्जो

मोदी, रामदेव, सलमान सब कुंवारे तो फिर में कुँवारी आपको क्यों खटक रही...?

सलमान ने शेयर किया 60 साल पुराना वीडियो, देखकर सचिन ने भी किया सेल्यूट...Watch Video

हाथापाई तक पहुँच गया है बिग बॉस का महायुद्ध

बानी-लोपा की एक दूसरे संग बाल पकड़कर हुई जमकर हाथापाई....Watch Pics

Related News