बिग-बी ने कहा : मैं उनके जितना टैलेंटेड नहीं हूं....

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेताओ में शुमार अभिनेता अमिताभ बच्चन जो की अभी तो अपनी फिल्मो के चलते व्यस्त है व देखा जाए तो अभी कुछ समय पहले ही ऐश्वर्या के विषय में भी यह भ्रामक अफवाह उड़ रही थी की उन्होंने सुसाइड कर लिया है.

ऐश्वर्या के ससुर अमिताभ जी अभी हाल ही में हमे हिमेश रेशमिया और सलमान खान की कथित गर्लफ्रेंड लूलिया वंतूर के म्यूजिक एल्बम 'ये है मौसिकी' के लॉन्च के मौके पर भी नजर आए. तथा देखा जाए तो इस दौरान महानायक अमिताभ बच्चन ने हिमेश रेशमिया की दिल खोलकर प्रशंसा की. उन्होंने कहा, "वे बहुत टैलेंटेड हैं.

वे गाते हैं और म्यूजिक कम्पोज करते हैं, जो कि बहुत मुश्किल काम है. मैं उनके जितना टैलेंटेड नहीं हूं. मैं नहीं जानता कि उन्होंने मुझे एल्बम को लॉन्च करने के लिए इनवाइट क्यों किया." बता दें कि अमिताभ के अलावा इवेंट में पूजा बनर्जी और अलंकृता सहाय भी मौजूद रहीं. ऐसे में हमारे बिग बी ने ऐश्वर्या के सुसाइड वाली अफवाह पर भी कोई टिप्पणी नही की तथा मुस्कुराते हुए चल दिए.      

देखिये विराट-अनुष्का की खींचतान

 

Related News