नकारात्मक बातें सुनने की अब तो आदत सी हो गई है....

महानायक अमिताभ बच्चन एक बार फिर से अपनी दरियादिली के चलते सुर्खियों में है. बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन यु तो हमेशा से की मदद के लिए आगे ही रहते है. तथा देखा जाए तो हमारे अमिताभ बच्चन अक्सर ही सोशलमीडिया साइट्स पर भी अपने विचारो को शेयर करते ही रहते है लेकिन अबकी बार बिग बी ने अपने बयान में सोशलमीडिया पर यूजर के निशाने पर खुलकर बात की.

जी हाँ, नियमित रूप से ब्लॉग लिखने वाले और सोशल मीडिया के जरिए अपने प्रशंसकों से जुड़े रहने वाले महानायक अमिताभ बच्चन का कहना है कि वह भी आए दिन सोशल मीडिया पर निशाना बनते हैं और उन्हें इन सब की आदत सी हो गई है. अमिताभ के मुताबिक, “अगर आप सोशल मीडिया से जुड़े हुए हैं तो फिर आपको नकारात्मक बातें सुनने और निशाना बनने के लिए तैयार रहना चाहिए.”

अभिनेता ने यह टिप्पणी फिल्म ‘सरकार-3’ के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर की. उनसे पूछा गया था कि क्या इन दिनों सोशल मीडिया पर भावनाएं व्यक्त करना चुनौती हो गई है? जवाब में महानायक ने कहा, “मैं इसका आनंद लेता हूं.”

बेटा बेटी एक समान तो फिर संपत्ति पर क्यों हो खींचतान.....

फेसबुक पर भी जागृत हुई सरकार 3

Related News