अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के आगरा दर्शन में ये गाड़िया होंगी शामिल .....

कल अमेरिकन राष्ट्रपति डोनॉल्ड ट्रंप भारत आने वाले है और वे आगरा भी जाने वाले है तथा अपने भारत दौरे के दौरान वह ताजमहल का भी दर्शन करने आने वाले है। जिसके लिए कुछ ख़ास इंतजाम किये गए है और वे ताजमहल का दीदार कुछ ख़ास वाहनों में करेंगे। डोनॉल्ड ट्रंप को ताजमहल इलेक्ट्रिक वाहनों में घुमाया जाएगा। डोनॉल्ड ट्रंप के वाहनों के फेहरिस्त में 15 इलेक्ट्रिक शामिल होंगे जिनमें उन्हें ताजमहल के दर्शन कराया जाएगा, उनके साथ कुल 35 वाहन रहने वाले है। इन इलेक्ट्रिक वाहनो में घूमने की ख़ास वजह ये है कि सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि ताजमहल के 500 मीटर के रेंज में फ्यूल से चलने वाले वाहन को वर्जित किया जाए, जिस वजह से इलेक्ट्रिक वाहन लाया गया है। इन 15 वाहनों में बैटरी से चलने वाली गोल्फ कार्ट व इलेक्ट्रिक बस रहने वाली है, इनमें से कुछ कार्ट को तो स्थानीय प्रशासन द्वारा हाल ही में जनवरी में खरीदा गया है।

इस के साथ ध्यान देने वाली बात ये है की ताज महल दर्शन के दौरान अमेरिकन राष्ट्रपति के दौरे के दौरान ओबेराय होटल से इलेक्ट्रिक वाहन में बिठाया जाएगा तथा वहां से 650 मीटर दूर स्थित ताजमहल लाया जाएगा। उनके बुलेट प्रूफ 'बीस्ट' वाहन को वहां तक नहीं ले जाया जा सकता है। इस वजह से ही पिछली बार अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को आखिरी समय में अपना ट्रिप कैंसल करना पड़ा था। हालांकि प्रदूषण की समस्या के चलते यह कदम उठाना पड़ रहा है।

अमेरिकी राष्ट्रपति के काफिले में शामिल ख़ास कार के बारे ने नहीं जानते होंगे आप .....

कोरोना वायरस से लड़खड़ाया ऑटो सेक्टर, चीन में गहराया संकट

मारुती की नयी SUV Ignis के कई ख़ास बदलाव पुराने मॉडल से भी आकर्षक, जाने

Related News