Alstom करेगी बेंगलुरु मेट्रो के फेज 2 के लिए विद्युतीकरण, बिजली भी कराएगी उपलब्ध

बंगलुरु : बेंगलुरु मेट्रो के फेज 2 के लिए विद्युतीकरण और बिजली उपलब्ध कराने के लिए Alstom कंपनी को कॉन्‍ट्रैक्‍ट दिया गया है. यह कॉन्‍ट्रैक्‍ट बैंगलोर मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीएमआरसीएल) ने प्रदान किया है. विद्युतीकरण का यह कार्य बेंगलुरु मेट्रो के 33 किमी लंबे रेलवे ट्रैक पर फेज 2 के अंतर्गत होना है.

ईपीएफओ ने प्रोविडेंट फंड पर बढ़ाई ब्याज दर, जानिए अब कितना मिलेगा इंटरेस्ट

580 करोड़ रुपये की लागत से हो रहा यह कार्य Alstom का भारत में रेल विद्यतीकरण का तीसरा सबसे बड़ा कार्य है. बेंगलुरु मेट्रो के फेज 2 के अंतर्गत उत्‍तर-दक्षिण और पूर्वी-पश्चिमी कॉरीडोर के अलावा अन्‍य जगहों तक पहुंच बढ़ेगी. इससे सड़कों पर लगने वाले जाम से भी छुटकारा मिलेगा. Alstom इस नई पावर सप्‍लाई की टेक्निक को और अधिक उन्‍नत बनाने के लिए पुराने सिस्‍टम के साथ ही नए बुनियादी ढांचे पर भी कार्य करेगी. इसमें स्‍काडा सिस्‍टम का उपयोग भी शामिल होगा. इस प्रोजेक्‍ट का काम पांच चरणों में पूर्ण किया जाएगा. इसमें पहले चरण में  2019 में ही 6.5 किमी की मेट्रो लाइन का कार्य शामिल है.

यहां आज ही कर दें आवेदन, हर माह मिलेगी 83 हजार रु सैलरी

कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्‍टर (भारत और दक्षिण एशिया) एलेन स्‍पोर के मुताबिक इस प्रोजेक्‍ट के तहत हमें अपने उपभोक्ताओं को लाभदायक क्षमताएं और समाधान मुहैया कराने में मदद मिलेगी. वहीं बीएमआरसीएल के मैनेजिंग डायरेक्‍टर अजय सेठ के मुताबिक जब इस प्रोजेक्‍ट के तहत पहली रेलवे लाइन शुरू होगी तो इससे सड़कों पर लगने वाले जाम से छुटकारा मिलेगा, साथ ही इससे पर्यावरण को भी फायदा पहुंचेगा.

खबरें और भी:-

 

यहां मिलेगी 24 हजार रु सैलरी , इस तरह से करें अप्लाई

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में भारी उछाल, यह है आज के भाव

डॉलर के मुकाबले चार पैसे की मजबूती के साथ खुला रुपया

Related News