अक्षय ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि, जवानों को बताया असली हीरो

अभिनेता अक्षय कुमार ने देश की सीमाओं की रक्षा करते शहीद हुए जवानों को मंगलवार को बीएसफ (BSF) कैंप में श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान अक्षय कुमार ने जवानों को देश का असली हीरो बताया। अक्षय ने कहा कि मैं लकी हूं कि यहां आया और आप लोगों से मिलने का अवसर मिला। बता दें अक्षय हमेशा से भारतीय आर्मी के फैन रहे हैं।

उन्होंने कई फिल्मों में देशभक्ति किरदार निभाएं हैं। अक्षय ने बीएसएफ बेस कैंप पहुंचकर सैनिकों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि सीमा पर देश कि सुरक्षा करने वाले जवान ही रियल हीरोज हैं। उन्होंने जवानों को संबोधित करते हुए कहा, 'मैं अपने आपको बेहद खुशकिस्मत महसूस कर रहा हूं, क्योंकि मुझे यहां आकर देश के वीर जवानों से मिलने का मौका मिलता है। उन्होंने कहा कि यह मौका बहुत कम लोगों को मिल पाता है। मैंने कभी खुद को हीरो नहीं माना है। मैं सिर्फ रील हीरो (फिल्म का हीरो) हूँ। असली हीरो तो आप लोग हैं।

बता दें कि अक्षय पिछली रिलीज फिल्म 'रुस्तम' में भी अक्षय एक नेवी ऑफिसर के किरदार में नजर आए थे। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला था।

नसीरूदीन शाह बोले मोदी मेरे कुछ नहीं लगते

 

Related News