अक्षय कुमार और रवीना टंडन के इस गाने का भी आने वाला है रीमिक्स

लाउड साउंड और डीजे से भरे गानों का चलन चल रहा है। हर पुराने दौर के गानों को अब रीमेक कर नया बनाया जा रहा है। ऐसे कई गाने आ चुके हैं अब तक जो पुराने गानों के रीमेक हैं। इन गानो में म्यूजिक और रैप का तड़का मारकर उन्हें नया बनाया जा रहा है।

ऐसे ही हम बात कर रहे हैं एक और गाने की जो जल्दी ही अपने नए वर्जन के साथ आने वाला है। और ये गाना है 90 के दशक का गाना। जी हां, अक्षय कुमार और रवीना टंडन की फिल्म ‘मोहरा’ (1994) के इस गाने 'तू चीज़ बड़ी है मस्त मस्त' का रीमिक्स आने वाला है। जो उस समय में काफी हिट गानों में से एक था।

बता दे कि इस सॉन्ग को अब्बास मुस्तान अपनी आने वाली रोमांटिक थ्रिलर फिल्म ‘मशीन’ में शामिल करने जा रहे हैं। इस गाने को उदित नारायण और नेहा कक्कड़ अपनी अवाज देंगे। उदित नारायण ने पहले भी इस गाने को अपनी आवाज़ दी थी और इस बार भी वही देने वाले हैं। सुनिये ये पुराना गाना -

 

सीनियर्स के कारण छोड़ी पढ़ाई, अब बन गए हैं सिंगिंग के स्टार

'लैला ओ लैला...' नहीं, अब 'नारी ओ नारी...'

 

Related News