कभी अक्षय की गर्लफ्रेंड थी ये अभिनेत्री, अब भी दिखती है हॉट

बॉलीवुड में अक्षय कुमार सबसे फेमस और सबसे हिट एक्टर है। अक्षय को हर व्यक्ति पसंद करता है बॉलीवुड में इन्होने अपनी पहचान एक खिलाड़ी के तौर पर बनाई है वहीं ये एक लवर बॉय भी कहे जाते है। बॉलीवुड में अक्षय के अफेयर की कई चर्चाएं हुई है क्योंकि अक्षय के अफेयर कई अभिनेत्रियों से रहें है जैसे पूजा बत्रा, आएशा जुल्का प्रियंका चोपड़ा, रेखा आदि। यहाँ तक की कटरीना कैफ से भी अक्षय का नाम जुड़ा।

अब बात करें अक्षय के पहले अफेयर की तो उनका सबसे पहला प्यार पूजा बत्रा रहीं है। पूजा और अक्षय की अब तक एक ही फिल्म रहीं है जो हिट रहीं है जिसका नाम था तलाश - द हंट बिगेन। पूजा ने 1991 में सुपरमॉडल के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी।

पूजा और अक्षय के अफेयर के चर्चे पूरी इंडस्ट्री में थे सभी दोनों की जोड़ी को पसंद भी करते थे लेकिन कुछ ही समय बाद पूजा बॉलीवुड से दूर चली गई और उन्होंने साल 2002 में उन्होंने सोनू अहलूवालिया से शादी कर ली। शादी के बाद वे अपने पति के साथ रहने लगी और कुछ ही डमी में दोनों के बीच अनबन होने से दोनों के रिश्ते में खटास आ गई। इस समय की बात करें तो इस समय पूजा हॉलीवुड में काम कर रहीं है।

ऐतराज़-2 में एक बार फिर अपने बोल्ड अवतार के साथ नजर आएंगी प्रियंका

अपनी इन गलतियों पर आज भी पछताती है बॉलीवुड की ये अभिनेत्रियां

छुप गए सारे नजारे गाने की अभिनेत्री की हुई ऐसी हालत

Related News