थ्रिलर मूवी 'मिरर गेम' की स्पेशल स्क्रीनिंग में नजर आए बॉलीवुड सितारे...

बॉलीवुड की खूबसूरत मोहतरमा हम बात कर रहे है अभिनेत्री पूजा बत्रा जो के अब तो फिल्मो  में बिलकुल गायब सी हो गई है लेकिन फिर भी वह अपनी कुछ न कुछ उठापठक के चलते नजर आ ही जाती है. बहरहाल एक बार फिर से पूजा बत्रा एक बार फिर से हमे वी शर्मा के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'मिरर गेम' में नजर आने वाली है.

बता दे कि अभी हाल ही में पूजा की यह साइकोलॉजिकल थ्रिलर मूवी 'मिरर गेम' की स्पेशल स्क्रीनिंग रविवार को सनी सुपर साउंड में रखी गई. तथा फिल्म कि इस स्कीरिणत में हमे बॉलीवुड के कई दिग्गज दिग्गज सितारे नजर आए. बता दे कि इस स्पेशल स्क्रीनिंग में हमे फिल्म की स्टारकास्ट के अलावा अक्षय कुमार और एकता कपूर भी नजर आए.

इनके अलावा गुलशन ग्रोवर, प्रीति झिंगियानी, प्रवीण डबास और कृष्णा की वाइफ कश्मीरा शाह भी पहुंचीं. बता दें कि वी शर्मा के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म 2 जून को रिलीज होगी. इस फिल्म में हमे पूजा बत्रा, प्रवीण डबास, ओमी वैद्य, स्नेहा रामचंदर और ध्रुव बाली ने काम किया है. 

अक्षय-सायना के खिलाफ हुए नक्सली, दी धमकी

अक्षय के साथ फोटो अपलोड किया तो फैन ने उड़ाया मज़ाक

 

 

Related News