निरहुआ का साथ देगी आम्रपाली, अक्षरा और शुभी, बनी भोजपुरी जवान की ब्रांड एम्बेसडर

BIPL सीजन 3 के उद्घाटन मैच में मनोज तिवारी की टीम भोजपुरी टाइगर्स ने धमाकेदार जीत दर्ज की. इस पहले मैच में असग़र खान को मैन ऑफ द मैच का ख़िताब दिया गया. वहीं मनोज तिवारी की टीम के सामने भोजपुरी मेगास्टार रवि किशन की टीम रोमांचक मैच में हार गई. 

बता दें कि मनोज तिवारी के टीम की जीत के बाद इसके मालिक रत्नाकर कुमार ने अपनी जीत का श्रेय असग़र खान सहित पूरी टीम को दिया. इस दौरान सीजन 3 के लिए खिलाड़ी पूरे दम-खम के साथ मैदान में उतरे, मुकाबले के दौरान भोजपुरी फिल्मों की हॉट हसीनाएं ने अपनी-अपनी का सपोर्ट किया. 

आपको जानकारी के लिए बता दें कि दिनेश लाल यादव की टीम भोजपुरी जवान की ब्रांड एंबेसडर आम्रपाली दुबे, अंजना सिंह, शुभी शर्मा और सीमा सिंह हैं और आगामी मैच में वे निरहुआ की टीम को सपोर्ट करती हुई नजर आएगी. इससे पहले मनोज तिवारी की टीम भोजपुरी टाइगर्स ने निर्धारित पंद्रह ओवर में 178 रन का विशाल स्कोर बनाया था, जबकि इसके जवाब में रवि किशन की टीम भोजपुरी योद्धा ने निर्धारित ओवर में 118 रन ही बना सकी और उसे बड़ी पराजय का सामना करना पड़ा. इस टूर्नामेंट को लेकर बिहार में काफी उत्साह है. 

VIDEO : जंजीर से बंधी थी हॉट आम्रपाली, निरहुआ छुड़ाने के बजाय लेते रहे हुस्न का मजा

BIPL 3 : क्रिकेट के मैदान में उतरे भोजपुरी सितारे, मनोज तिवारी से हारे मेगास्टार रवि किशन

पवन सिंह ने रचा नया कीर्तिमान, माँ तुझे सलाम को यूट्यूब पर 34 लाख व्यू

नई हीरोइन संग नजर आए पवन सिंह, फोटो शेयर कर पूछा- 'जोड़ी कइसन लगता बा'

छोटू के साथ इस सेक्सी एक्ट्रेस ने दिए गजब के सीन, VIDEO देख छूट जाएगा आपका पानी

Related News