शिवाय देगी ख़ास अनुभव

बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन जल्द ही अपनी आने वाली फिल्म शिवाय को लेकर खासे उत्साहित है. इस फिल्म के लिए वे जी जान लगा रहे है. और फिल्म के प्रमोशन में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते है. हाल ही में वे अपने बेनर की फिल्म पर्च्ड का ट्रेलर लॉन्च करने पहुचे. इस ट्रेलर लॉन्च में उन्होंने अपनी फिल्म की बात कही.

उन्होंने बताया की उनकी फिल्म शिवाय एक अलग ही एरा लेकर आएगी. यह लोगो को एक अलग ही अनुभव करवाएगी. लोगो को इस फिल्म में कुछ अलग देखने को भी मिलेगा.

ब्रा दिखाई नहीं,छुपाई जाती है : प्रियंका

इस साल जलेगी सलमान की ट्यूबलाइट

Related News