Airtel लेकर आया 100 Mbps की इंटरनेट स्पीड वाली V-Fiber सर्विस

मशहूर टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने हाल ही में अपने यूज़र्स के लिए यूरोपियन ब्रॉडबैंड तकनीकी “Vectorization” के माध्यम से पुणे में 100Mbps की स्पीड देने के लक्ष्य से अपनी V-Fiber सेवा को लांच कर दिया है. जिसमे अब यूज़र्स को 100 Mbps की इंटरनेट स्पीड मिलेगी. V-Fiber सेवा को पेश करने के साथ ही एयरटेल देश का पहला ऐसा टेलीकॉम ऑपरेटर बन गया है जो इस सेवा को इस्तेमाल कर रहा है. इस सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए यूज़र्स को अपने मोडम को अपग्रेड करना होगा.

इसके लिए आपको V-Fiber मोडम लेना होगा जिसमे बिना किसी अतिरिक्त चार्ज के आपको शानदार इन्टरनेट स्पीड दी जाएगी. इसमें एयरटेल द्वारा सर्विस से संतुष्ट नही होने पर आपको अव्तिवतिओन चार्ज को भी रिफंड किया जा रहा है.

एयरटेल द्वारा  V-Fiber के प्लांस 699 रुपए के साथ 3 महीने के अनलिमिटेड ऑफर के साथ शुरू होंगे लेकिन ये चार्ज महज नए यूजर्स के लिए ही लाये गए है. इसके साथ ही आप इसमें फ्री वॉइस कालिंग का भी मजा ले सकते हो.

Airtel ने TRAI के फैसले को दी चुनौती

सोशल मीडिया पर खूब छा रही है एयरटेल 4G वाली लड़की, देखिये फोटोज

Related News