वायुसेना के विमानों से बैंक तक पहुंच रही करेंसी

नईदिल्ली। वायु सेना के प्रमुख एयर चीफ मार्शल अरूप राहा ने आज संसद भवन पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके कार्यालय में भेंट की। इस दौरान अरूप राहा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नोटबंदी के बार रिज़र्व बैंक आॅफ इंडिया के केंद्रों तक नोट्स पहुंचाने को लेकर वायुसेना के कार्य पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वायुसेना के कार्य और उन विमानों की जानकारी दी जिनका उपयोग बैंक नोट प्रेस से नोट के बंडल व कैसेट आदि का परिवहन करने में किया जा रहा है।

गौरतलब है कि अब तक वायुसेना ने नोटबंदी लागू होने के बाद करीब 210 टन मुद्रा बैंक तक पहुंचाई है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा कि यदि नोट्स पहुंचाने में और विमानों का उपयोग करना पड़ा तो फिर वे और विमानों को इस काम में लगाऐंगे।

इस मामले में उन्होंने कहा कि इस कार्य में सी - 130, सी - 17, एन 32 विानों का उपयोग किया जा रहा है। ये विमान, इंदौर, नासिक, सलबानी, मैसूर आदि क्षेत्रों में काम में लिए जा रहे हैं। गौरतलब है कि मध्यप्रदेश के देवास स्थित बीएनपी से भी नोट्स का परिवहन वायुसेना के विमानों द्वारा किया जा रहा है।

नोटबंदी पर एकजुट हुआ विपक्ष, सरकार का विरोध

प्रियंका की पंजाबी फिल्म 'सरवन' पर भी नोटबंदी का असर

 

 

 

Related News