Video: 'हम 15 करोड़ मुस्लिम, तुम 100 करोड़ पर भारी हैं, याद रखना, हम छीन के लेंगे आज़ादी'

बेंगलुरू: नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) और राष्ट्रीय नागरिकता पंजी (NRC) को लेकर देश में चल रही बहस के बीच असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के नेता वारिस पठान ने भड़काऊ बयान दिया है. उन्‍होंने मुस्लिम महिलाओं के नेतृत्व में दिल्‍ली के शाहीन बाग में CAA और NRC के खिलाफ चल रहे प्रदर्शनों के बारे  में कहा कि वे कहते हैं कि हमने महिलाओं को आगे कर दिया है. 

उन्होंने आगे धगमकी भरे लहजे में कहा कि, ध्‍यान रखना कि अभी तक सिर्फ शेरनियां ही बाहर आई हैं और आप पसीना बहा रहे हैं. इससे आप समझ सकते हैं कि अगर हम सभी बाहर आ गए तो क्‍या होगा. हम 15 करोड़ हैं, मगर 100 करोड़ के ऊपर भारी हैं. ये याद रख लेना. वारिस पठान के भड़काऊ बयान वाला ये वीडियो सोशल मीडिया में आग की तरह फ़ैल रहा है.

इसके साथ ही उन्‍होंने ये भी कहा कि हम आजादी छीन कर लेंगे. आपको बता दें कि वारिस पठान, महाराष्‍ट्र विधानसभा के सदस्‍य रहे हैं. उन्‍होंने ये भड़काऊ बयान गुलबर्गा में आयोजित की गई CAA विरोधी रैली को सम्बोधित करते हुए दिया है. 15 फरवरी को आयोजित की गई उस रैली में AIMIM चीफ और हैदराबाद लोकसभा सीट से सांसद असदुद्दीन ओवैसी भी मौजूद थे.

 

राजस्थान में दो दलित युवकों पर अत्याचार, राहुल गाँधी बोले- कार्रवाई करे राज्य सरकार

अमित शाह की अरुणाचल यात्रा से बौखलाया चीन, कहा- ये आपसी राजनितिक विश्वास पर हमला

प्रियंका गांधी ने बस्ती वालों को किया निराश, किसानों भी हुए नाउम्मीद

Related News