कृषि मंत्री श्री गौरीशंकर बिसेन आज इंदौर में

इंदौर: प्रदेश के किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री गौरीशंकर बिसेन आज इंदौर आयेंगे। वे यहां इस दिन आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार श्री गौरीशंकर बिसेन 18 फरवरी को सुबह सवा 9 बजे इंदौर आयेंगे। वे यहां सुबह साढ़े 10 बजे लक्ष्मीबाई नगर स्थित कृषि उपज मण्डी को निरीक्षण करेंगे।

वे साढ़े 11 बजे मण्डी सभागृह में आयोजित इंदौर संभाग की कृषि उपज मण्डी समितियों की आय एवं निर्मण कार्यों की समीक्षा बैठक में शामिल होंगे।

इसके बाद वे दोपहर डेढ़ बजे नंदबाग, टिगरिया बादशाह रोड़ स्थित चेतन्यधाम आश्रम जायेंगे, दोपहर तीन बजे कृषि महाविद्यालय इंदौर के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में इंदौर संभाग के कृषि अधिकारियों से निर्माणाधीन मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला, कृषि विज्ञान केन्द्र, अनुसंधान विस्तार कार्य, रबी फसल, प्रधानमंत्री सिंचाई योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के संबंध में चर्चा करेंगे।

इसके बाद वे एक अन्य स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने के बाद इसी दिन शाम पौने 7 बजे इंदौर से नागपुर के लिये प्रस्थान करेंगे।

और पढ़े-

उत्तरप्रदेश के लिए नहीं चाहिए बाहरी नेता

सेना प्रमुख के बयान पर नेताओ की राजनीती

PM ने बाथरूम में झांककर निकाले 132 करोड़ रूपए

Related News