घर में लगी अगरबत्ती भी ले सकती है आपकी जान

जैसा कि आप जानते हैं हमारे धर्म में भगवान की पूजा करने को सबसे ज्यादा महत्व दिया जाता है और पूजा करने के लिए लोग अगरबत्ती का काफी ज्यादा इस्तेमाल करते हैं. आस्था श्रद्धा के चलते सभी पूजा पाठ करते है और घर में अगरबत्ती भी लगाते हैं. अगरबत्ती ना केवल धार्मिक कार्यों में बल्कि आपके जीवन में शांति और समृद्धि का भी संचार करती है. लेकिन क्या आपको पता है कि अगरबत्ती के धुआं सिगरेट के भी धुंए से ज्यादा खतरनाक होता है? जी हाँ, हम सच कह रहे हैं धुआं केसा भी हो ये आपकी सेहत के लिए नुकसान भरा ही होता है.

दरअसल, एक रिसर्च के अनुसार अगरबत्ती के धुंए में जो छोटे-छोटे पार्टिकल्स मौजूद होते हैं वो हवा में मिल जाते हैं. इन सभी पार्टिकल्स में कुछ ऐसे टॉनिक्स मिलते हैं जो इंसानी शरीर के अंदर सेल्स को नुकसान पहुंचाते है. चीन में साल 2015 में हुई रिसर्च के अनुसार अगरबत्ती में 3 तरह के टॉनिक्स पाए जाते हैं जिससे कैंसर होने का खतरा बढ़ जाता है.

मनुष्य के शरीर में जेनेटिक म्यूटेशन के कारण डीएनए में जो बदलाव होता है वो सही नहीं होता है. जब भी हम लोग अगरबत्ती से निकलने वाले सुगंधित धुंए को सूंघने की कोशिश करते हैं तो वो धुआँ हमारे शरीर में फेफड़े तक पहुँचता है जो सास को परेशानी देना शुरू कर देता है. इस धुंए के अंदर 64 प्रकार के कण पाए जाते हैं जो साँस लेने की प्रक्रिया को रोकते हैं.

बच्चे को स्वस्थ और सुंदर बनाये रखने के लिए जरूर अपनाएं ये टिप्स

अस्थमा के रोगी करें ये घरेलु इलाज, मिलेगा आराम

रात को दो चम्मच खाएं त्रिफला, सेहत में होने ये फायदे

Related News