नुपूर शर्मा की पैगंबर मौहम्मद पर टिप्पणी के बाद अब नवनीत राणा ने कह डाली ये बड़ी बात

मुंबई: पैगंबर मौहम्मद पर छिड़ी जंग को लेकर अब महाराष्ट्र के अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा ने नुपूर शर्मा का समर्थन किया। नवनीत राणा ने कहा कि, नुपूर शर्मा ने अपने दिए बयान को लेकर माफी मांग ली है, साथ-साथ उनके खिलाफ भाजपा पार्टी ने भी कार्रवाई भी कर ली है तो फिर अब ये हिंसा क्यों?     नवनीत कहा कि सियासी दल आम लोगों का उपयोग कर देश का माहौल बिगाड़ रहे हैं। जब नुपूर शर्मा ने अपने बयान को लेकर क्षमा मांग ली है तो अब इस प्रकार सड़कों पर उतर कर हिंसा करने का क्या मतलब है? आगे नवनीत ने कहा कि, आप किसी भी दल को उठा लीजिए। सभी ने कभी ना कभी टिप्पणी की है जो गलत हो। लेकिन भाजपा इकलौती ऐसी पार्टी है जिसने तत्काल कार्रवाई करते हुए नुपूर शर्मा को बाहर किया। नवनीत ने कहा कि लोगों को समझना होगा कि उन्हें गुमराह कर उनका गलत उपयोग किया जा रहा है।   आपको बता दें कि पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी करने के इल्जाम में भाजपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता नुपूर शर्मा को पार्टी ने सस्पेंड कर दिया था। मगर इसके बाद भी भारत की सबसे बड़ी मस्जिदों में से एक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की जामा मस्जिद के बाहर बड़े आँकड़े में लोगों ने शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन किया। इतना ही नहीं आज झारखंड के रांची में भी हिंसा प्रदर्शन में दो व्यक्तियों की मौत हो गई।

क्या देश के 'गद्दारों को गोली' मारने की बात कहना हेट स्पीच है ? हाई कोर्ट करेगी फैसला

'पैगम्बर के नाम पर जल रहा देश, पुलिस पर भी हो सकता है हमला..', अमित शाह ने सभी राज्यों को किया अलर्ट

'गौमूत्र पीने वाले, तेरा सिर काट देंगे..', इस्लामी कट्टपंथियों की धमकियों के बाद परिवार सहित नवीन जिंदल का पलायन !

 

 

 

Related News