आखिर क्यों सनी लियोनी के सामने आ गया सलमान खान को इतना गुस्सा? सामने आया VIDEO

17 जून से JioCinema पर बिग बॉस ओटीटी 2 की शुरुआत होने वाली है। सलमान खान पूरे टशन के साथ शो होस्ट करने के लिए तैयार हैं। JioCinema के आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर शो के प्रोमो साझा किए जाने लगे हैं। एक प्रोमो में शो के सेट पर मीडिया जर्नलिस्ट के साथ सनी लियोनी बैठी हुई दिखाई दी। 

शो की फीमेल प्रतियोगी मंच पर पहुंचती है, जिनका पूरा चेहरा रिवील नहीं किया गया है। उनसे पत्रकार सवाल-जवाब करना आरम्भ करते हैं। सलमान बोलते हैं, 'सही गलत किसी को जानना नहीं है। रूल-रूल होता है।' तत्पश्चात, वो प्रतियोगी बोलती है कि 'मैं टीम से माफी मांगी मांगती हूं।' वही ये सुनते ही सलमान को गुस्सा आता है तथा वो बोलते हैं कि 'मुझे शर्मिंदा मत करो। यदि कह दिया कि ओवर मतलब ओवर।' 

प्रोमो देखने के पश्चात् कुछ लोग अनुमान लगा रहे हैं कि ये प्रतियोगी पलक पुरसवानी हैं। वही सोचने वाली बात है कि शो में एंट्री लेते ही ऐसा क्या हुआ, जो सलमान को इतना गुस्सा आ गया। इस प्रश्न का उत्तर जानने के लिए आपको शो देखना होगा। फिलहाल प्रोमो ने फैंस का उत्साह बढ़ा दिया है तथा हर कोई इसके टेलीकास्ट होने का इंतजार कर रहा है।

शहनाज गिल की इन तस्वीरों ने मचाया इंटरनेट पर धमाल

'मंजुलिका' बनी मोनालिसा! वीडियो देख उड़े फैंस के होश

कपिल शर्मा या रुपाली गांगुली? जानिए कौन है TV का सबसे रईस स्टार

Related News