पाकिस्तान में अदनान सामी को किया जा रहा ट्रोल, अब सिंगर ने दिया मुंहतोड़ जवाब

पाकिस्तानी सिंगर अदनान सामी अब भारतीय नागरिक हासिल कर चुके हैं और इसके बाद से ही वो भारत में अपने परिवार के साथ रह रहे हैं. अदनान समो ने 26 फरवरी को भारतीय वायु सेना द्वारा की गई एयर स्ट्राइक्स को लेकर एक ट्वीट किया था जिसमे बारे में काफी ज्यादा चर्चा हो रही थी. अदनान सामी ने अपने ट्वीट के जरिए भारतीय वायुसेना को बधाई दी थी. सिंगर अदनान ने अपने ट्वीट में लिखा था कि, 'द फोर्स इज विद यू नरेंद्र मोदी जी. भारतीय वायु सेना का सम्मान करता हूं. आतंकवाद पर रोक लगे.'

हालांकि अदनान द्वारा किए गए इस ट्वीट पर उन्हें कई सारे पाकिस्तानी लोगों द्वारा बुरी तरह ट्रोल किया था. लोगों ने उन्हें खरीखोटी सुनाई थी जिसके बाद अदनान भी चुप नहीं रहे. जी हाँ... हाल ही में सिंगर ने सभी पाकिस्तानी ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया. उन्होंने जवाब देते हुए लिखा कि, 'प्यारे पाक ट्रोल्स, हकीकत की जांच करने का आपके अहम से कोई लेना-देना नहीं हैं. यहां सारी बात उन आतंकियों का सफाया करने की है जिनके बारे में आप दावा करते हैं कि वे तुम्हारे भी 'दुश्मन' हैं. सच न देखने की तुम्हारी सोच पर हंसी आती है. हां एक बात और, आपकी गालियां आपकी हकीकत को ही उजागर करती हैं'

आपकी जानकारी के लिए बता दें साल 2016 में अदनान को भारत की नागरिकता मिली थी. नागरिकता मिलने के बाद अदनान ने 1 जनवरी 2016 को मीडिया से बातचीत करते हुए इसे नए साल का तोहफा बताया था. अदनान ने इसके अलावा एक और पोस्ट भी शेयर किया था क्योंकि कई लोग उनके पोस्ट को पाकिस्तान के खिलाफ समझ रहे थे. अदनान ने अपने इस पोस्ट में लिखा था - 'मेरा ट्वीट आतंकवादियों के कैंप पर हमले को लेकर था ना कि पाकिस्तान के लोगों को लेकर. मैं मानता हूं कि आतंकवाद एक ग्लोबल समस्या है और मैं आतंकवाद का पुरजोर विरोध करता हूं. हालांकि मुझे अपने इस ट्वीट पर ट्रोल किया गया और इसकी प्रतिक्रिया स्वरुप मैंने उन लोगों को जवाब दिया जो मुझे ट्रोल कर रहे थे. इसका मतलब ये नहीं कि मैं सभी पाकिस्तानियों का विरोध कर रहा था.'

अदनान ने अपने पोस्ट में आगे ये भी लिखा था कि, 'मैंने हमेशा से ही शांति, भाईचारे और मानवता की वकालत की है और मेरा दिल उन सभी लोगों के लिए पसीजता है जो आतंकी हमलों का शिकार हुए हैं फिर वो चाहे पुलवामा में हो, उरी में हो, पेशावर में हो, मुंबई में हो, अफगानिस्तान में हो या पेरिस में हो. मैं उन सभी प्रयासों का समर्थन करता हूं जो आतंकवाद को जड़ से मिटाने की कोशिश कर रहे हैं. आपस में लड़ने के बजाए हमें इस समस्या के लिए एकजुट होने की जरुरत है.'

‘खानदानी शफाखाना’ में सबसे अलग किरदार में नज़र आने वाली है सोनाक्षी

पायलट अभिनंदन की वतन वापसी पर कंगना रनौत ने कह दी इतनी बड़ी बात

शादी से पहले स्विट्जरलैंड में रोमांटिक हॉलिडे एन्जॉय कर रहे रणबीर-आलिया, सामने आई तस्वीरें

Related News