महाराष्ट्र चुनाव: 16.05 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं आदित्य ठाकरे, नामांकन पत्र में दी जानकारी

मुंबई: महाराष्ट्र की सियासत में 5 दशकों से अधिक समय तक सत्ता की धुरी बने रहे ठाकरे परिवार की ओर से पहली बार किसी व्यक्ति ने चुनावी संग्राम में पैर रखा है. महाराष्ट्र चुनाव 2019 में मुंबई की वर्ली विधानसभा सीट से शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. पर्चा भरने से पहले आदित्य ने रोड शो करके शिवसेना का शक्ति प्रदर्शन किया. इस दौरान उनकी माता और छोटे भाई भी मौजूद रहे. 

शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे रोड शो के दौरान तो नज़र नहीं आए, किन्तु नामांकन दाखिल करते समय वह अपने बेटे के साथ मौजूद रहे. नामांकन पत्र में आदित्य ठाकरे ने अपनी संपत्ति की जो जानकारी दी है, उसके अनुसार, उनके पास कुल 16.05 करोड़ की कुल घोषित संपत्ति है. जिसमें 11 करोड़ 38 लाख रुपये की चल संपत्ति (Movable assets) है. वहीं 4 करोड़ 67 लाख रुपये की अचल संपत्ति (Fixed Assets/Immovable assets) है.

ये है आदित्य की कुल संपत्ति :- 

- बैंक डिपॉसिट: 10 करोड 36 लाख - बॉन्ड शेयर: 20 लाख 31 हजार - वाहन: BMW कार (MH -02 CB -1234) कीमत - 6 लाख 50 हजार - गहने: 64 लाख 65 हजार - अन्य: 10 लाख 22 हजार

नामांकन दाखिल के बाद आदित्य ठाकरे के पिता उद्धव ठाकरे ने कहा है कि, 'समाजसेवा ठाकरे परिवार की परंपरा है. सभी शिवसैनिकों ने आदित्य ठाकरे को जीत का आशीर्वाद दिया है. आशा है कि जनता भी आदित्य को अपना आशीर्वाद देगी.' घर से निकलने से पहले आदित्य ठाकरे ने अपने दादा और शिवसेना के संस्थापक स्वर्गीय बाला साहब ठाकरे की तस्वीर को नमन कर उनका आशीर्वाद लिया.

करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे मनमोहन सिंह, 'पाक' ने भेजा था न्योता !

जम्मू के कई वरिष्ठ नेता किए गए रिहा, गवर्नर के सलाहकार बोले- हालात देख कर कश्‍मीर के लीडर भी छोड़ेंगे

मूर्ति विसर्जन को लेकर मोदी सरकार का बड़ा फरमान, अगर नहीं माना आदेश तो लगेगा भारी जुर्माना

Related News