मुहर्रम के जुलूस में हादसा, एक की मौत

इलाहाबाद : बुधवार को यहां निकलने वाले मुहर्रम के जुलूस में हादसा हो गया। इसके चलते जहां एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई वहीं नौ से अधिक गंभीर रूप से घायल हो गये है। हादसे के बाद जुलूस में अफरा तफरी हो गई। लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस बल ने मामले को संभाला, बावजूद इसके जुलूस में शामिल लोगों ने हंगामा खड़ा कर दिया। बुधवार को यहां के हल्दीकला क्षेत्र में मुहर्रम का जुलूस निकल रहा था।

बताया गया है कि रास्ते में हाईटेंशन लाइन के तार लटक रहे थे और इससे एक व्यक्ति चपेट में आ गया, इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि जुलूस में शामिल अन्य नौ लोग भी तार की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गये है। पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चिकित्सकों के अनुसार इनमें से पांच की हालत गंभीर है।

इधर हादसे के बाद जुलूस को रास्ते में ही रोक दिया गया था और लोगों ने हंगामा खड़ा कर चक्काजाम कर दिया। पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर आगे रवाना किया। बताया गया है कि लटके तार की चपेट में ताजिया आ गया था और इससे ताजिये में करंट आने से पास में खड़े व्यक्ति की मौत हो गई थी।

फायर सिलेंडर फटने से हादसा, 22 मजदूर घायल

Related News