अमानतुल्लाह खान को लेकर ACB ने LG को लिखी चिट्ठी, की ये बड़ी मांग

नई दिल्ली: भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (Anti-Corruption Branch (ACB) ने उपराज्यपाल (Lieutenant Governor) सचिवालय को चिट्ठी लिखकर मांग की है कि आप के MLA अमानतुल्लाह खान को दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष पद से हटाया जाए। ACB ने कहा है कि अमानतुल्लाह के विरुद्ध भ्रष्टाचार के मामले में गवाहों को धमकाने से तहकीकात में बाधा आ रही है।

बता दें कि अमानतुल्लाह खान ओखला से आम आदमी पार्टी के MLA हैं। उन्होंने एक दिन पहले ट्वीट करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि पीएम, AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल से डरते हैं तथा उन्हें परेशान करने के लिए टारगेट करते हैं। खान ने ट्वीट किया- मोदीजी, अरविंद केजरीवालजी से डरे हुए हैं तथा उन्हें परेशान करने के लिए निरंतर उनके साथियों को निशाना बना रहे हैं। चाहे मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन या फिर मैं।।। किन्तु मोदीजी एक बात कान खोल कर सुन लें, हम डरने वाले नहीं। न्यायपालिका और संविधान पर हमें पूरा विश्वास है।

LG दफ्तर के सूत्रों ने बुधवार को बताया कि ACB ने कहा कि खान की 'आपराधिक छवि' है, ऐसे में भ्रष्टाचार के केस में गवाह बयान दर्ज कराने के लिए आगे आने से डर रहे हैं। ACB ने चिट्ठी में कहा कि 'लोग अमानतुल्ला खान से डरते हैं क्योंकि उनकी अपराधिक छवि है। इसकी वजह से गवाहों को उनके खिलाफ स्वतंत्र तौर पर और निष्पक्ष तौर पर बयान देने में बाधा आ रही है। इसलिए, इस मामले में निष्पक्ष जांच तब तक नहीं की जा सकती, जब तक खान दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष के तौर पर पद पर रहते हैं। ACB ने तहकीकात पूरी होने तक खान को पद से हटाने की मांग की है।

चाचा+भतीजा सरकार के पहले ही दिन बिहार में पत्रकार की हत्या, बाइक सवारों ने मारी गोलियाँ

'जिस घर में तिरंगा नहीं लहराया, उसे...', भाजपा के इस नेता ने दिया बड़ा बयान

'अखबारों में छप गया, लेकिन हमें हलफनामा नहीं मिला', SC ने लगाई चुनाव आयोग को जमकर फटकार

Related News