UP के CM अखिलेश से मिले अभिषेक बच्चन, जानिए वजह...

UP में वैसे भी अभी फ़िलहाल राजनीती के द्रष्टिकोण से हालात खराब है तथा हमे समाजवादी पार्टी में भी दो फाड् होता नजर आ रहा है व हमे नित नए खुलासे भी होते रहे है. अब पता चला है की उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री से अमिताभ के बेटे अभिषेक बच्चन ने भी मुलाकात की है जी हाँ, यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने फिल्म, टेलीविजन और लिबरल आटर्स इंस्टीट्यूट की नींव रखी थी.

लखनऊ के पास 14 एकड़ की जमीन पर बनने जा रहे इस इंस्टीट्यूट में विश्व की बेस्ट क्लास की तकनी‍क का इस्तेमाल पढ़ाई के लिए किया जाएगा. फिल्म, टेलीविजन और लिबरल आटर्स के क्षेत्र के सभी विषयों का अध्ययन यहां पर कराया जाएगा. इस कार्यक्रम के मौके पर कई बड़ी हस्तियों ने अपनी मौजदगी दर्ज कराई.

समाजवादी पार्टी की नेता और बॉलीवुड अदाकरा जया बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन भी इस मौके पर लखनऊ पहुंचे. बॉलीवुड के जाने माने डायरेक्टर अनुराग बासु, बॉलीवुड और भोजपुरी एक्टर रवि किशन के साथ ही अभिनेता कुणाल कपूर भी इस इंवेट में नजर आए. इस कार्यक्रम की कई तस्वीरें सीएम के ट्विटर हैंडल पर देखने को मिलीं.

बाप-बेटे के बीच फुटबाॅल बनी ’सपा की साइकिल’

बेंगलुरू छेड़छाड़ केस : 'महिलाएं मेरे दिल के करीब', उनका सम्मान होना चाहिए

शाहरुख़ इस अभिनेता की कॉपी करना चाहते है....

 

Related News