AAP ने जारी की मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची, यहाँ देंखे

भोपाल: मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ में इस वर्ष होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर AAP ने अपने उम्मीदवार की पहली लिस्ट जारी कर दी है. आम आदमी पार्टी ने छत्तीसगढ़-मध्य प्रदेश चुनाव के लिए पहली सूची में 10-10 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है. बता दें कि छत्तीसगढ़ में AAP ने दंतेवाड़ा से बालूराम भवानी, अकलतरा से आनंद प्रकाश मिरी एवं भटगांव से सुरेंद्र गुप्ता को मैदान में उतारा है. वहीं मध्य प्रदेश के सेवड़ा से संजय दुबे, दिमनी से सुरेंद्र सिंह तोमर, मुरैना से रमेश उपाध्याय एवं महाराजपुर से रामजी पटेल ताल ठोकेंगे.

AAP ने मध्य प्रदेश की इन सीटों पर उतारे प्रत्याशी:- सेवड़ा- संजय दुबे गोविंदपुरा- सज्जन सिंह परमार हुजूर- डॉ. रविकांत द्विवेदी दिमनी- सुरेंद्र सिंह तोमर मुरैना- रमेश उपाध्याय पेटलावाड़- कोमल दामोर सिरमौर-सरिता पांडे सिरोंज- आईएस मोर्ये चुरहट- अनेंद्र गोविंद मिश्रा 'राजन' महाराजपुर- रामजी पटेल

AAP ने छत्तीसगढ़ की इन सीटों पर उतारे प्रत्याशी:- दंतेवाड़ा- बालूराम भवानी नारायणपुर - नरेन्द्र कुमार नाग अकलतरा - आनंद प्रकाश मिरी भानुप्रतापपुर - कोमल हुपेंडी कोरबा -विशाल केलकर राजिम - तेजराम विद्रोही पत्थलगांव - राजाराम लकड़ा कवर्धा - खड़गराज सिंह भटगांव -सुरेन्द्र गुप्ता कुनकुरी - लेओस मिंज

छत्तीसगढ़ के लिए जारी 10 उम्मीदवारों में से 5 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं. 10 प्रत्याशियों में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी की राज्य इकाई के प्रमुख कोमल हुपेंडी एवं किसान नेता तेजराम विद्रोही सम्मिलित हैं. AAP ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा कि छत्तीसगढ़ चुनाव के लिए AAP प्रत्याशियों की पहली सूची आ गई है. सभी प्रत्याशियों को शुभकामनाएं. इस बार चलेगी झाड़ू.

'दुनिया का मार्गदर्शन कर सकता है 'सबका साथ सबका विकास' का मंत्र ..', G20 में पीएम मोदी का स्वागत संबोधन

आधार कार्ड को लेकर आई बड़ी खबर, अब इस तारीख तक फ्री में करवा सकेंगे कोई भी सुधार

रविवार को 1.31 करोड़ लाड़ली बहनों के खाते में आएंगे 1000 रूपये, CM ने दिया विशेष संदेश

Related News