तापमान में बढ़ोत्तरी, बारिश की संभावना

उज्जैन ।  हवा की दिशा बदलने के बाद फिर शहर में गर्मी का असर बढ़ गया। हवा की दिशा उत्तर-पश्चिम से बदलकर दक्षिण-पश्चिम हो गई। दिनभर किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दक्षिण-पश्चिमी गर्म हवा चलती रही, जिसके कारण दिन में पारा 1.5 डिग्री बढ़ गया। दिन में अधिकतम तापमान 41.0 डिग्री रहा। दिन में आर्द्रता का प्रतिशत भी 55 फीसदी रहा। लोग दिनभर उमस और गर्मी से परेशान होते रहे। शाम को हल्की बूंदाबांदी भी हुई। इधर रात में भी तापमान बीते 24 घंटों में बढ़ गया। जीवाजी वेधशाला के मौसम प्रेक्षक दीपक गुप्ता ने बताया तापमान में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है। शनिवार को बादल छाने के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है।  पूर्व मंत्री को दिया धन्यवाद पत्र : 

 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आव्हान पर पूर्व मंत्री बाबूलाल जैन द्वारा घरेलू गैस पर मिलने वाली सब्सिडी छोड़ने पर गैस एजेंसी संचालक भगवानदास ऐरन ने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा भेजा धन्यवाद पत्र उन्हें प्रदान किया। जैन ने कहा कि मोदी द्वारा किये आव्हान से देश भर में एक करोड़ से अधिक लोगों ने सब्सिडी छोड़ी जिसका फायदा गरीबों को उज्जवला योजना के माध्यम से मिला। आपने कहा कि हम सब भी प्रधानमंत्री द्वारा किये जा रहे देश विकास कार्यों में सहयोग करते रहे।

नौतपा ने दिखाया असर, पारा पहुंचा 47 के पार

 

Related News