PM मोदी से आज मिलेंगे राहुल गांधी

 नई दिल्ली :  किसानों की मांग को लेकर आज शुक्रवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से Meeting करेंगे। मुलाकात के दौरान राहुल के साथ अन्य कांग्रेसी सांसदों के साथ ही किसानों का भी प्रतिनिधि मंडल मौजूद रहेगा। मुलाकात सुबह 10 बजे तय है।

राहुल गांधी ने मीडियाकर्मियों को जानकारी देते हुये बताया कि मोदी सरकार ने किसानों को कर्ज माफ करने का वादा किया था, बावजूद इसके मोदी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। राहुल का आरोप है कि मोदी अपने वादों को पूरा नहीं कर रहे है और इसका खामियाजा आम जनता के साथ ही किसानों को उठाना पड़ रहा है।

गौरतलब है कि नोटबंदी के खिलाफ राहुल ने मोर्चा खोल रखा है। कांग्रेस की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार राहुल के साथ वरिष्ठ कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद समेत राज बब्बर, मल्लिकार्जुन खड़गे, ज्योतिरादित्य सिंधिया, संजय सिंह, प्रमोद तिवारी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहेंगे।

फिर से ATM पहुंचे राहुल गांधी, लोगों से जानी परेशानियां

Related News