जलगांव से इंदौर घूमने आया युवक ,चोईथराम मंडी में हुआ हादसे का शिकार

इंदौर। शहर में उंचाई से गिरने पर युवक की मौत का मामला सामने आया है। महाराष्ट्र से आये एक युवक की ऊचाई से गिरने के कारण मौत हो गई। मृतक  अपने दोस्त के साथ इंदौर आ रही गाड़ी में बैठकर इंदौर आ गया था। गाड़ी खाली होने के दौरान उंचाई से पैर फिसलने से सिर के बल नीचे जा गिरा। उसके सिर में काफी चोट आई। घटना के बाद युवक दोस्त तुरंत उसे उपचार के लिये एमवाय हॉस्पिटल लेकर पहुंचा। जहाँ डॉक्टर ने रात में उसे मर्त घोषित कर दिया। पुलिस द्वारा बताया गया है की जलगांव में रहने वाला रामकृष्ण (32) पिता अरूण पाटिल निवासी जलगांव अपने दोस्त दिनेश के साथ उसकी आयशर गाड़ी से इंदौर आया था। चोइथराम मंडी में बुधवार को उसकी गाड़ी खाली होने के लिये खड़ी थी। इस दौरान रामकृष्ण वाहन में रखे बारदानो के उपर खड़ा था। नीचे उतरते समय उसका पैर फिसला ओर वह करीब दस फीट उंचाई से सिर के बल नीचे जा गिरा। उसके सिर से खून निकलने लगा। उसे दिनेश इसके बाद अस्पताल ले गया था।

मृतक के दोस्त दिनेश द्वारा बताया गया कि मृतक रामकृष्ण जलगांव में ही कंपाउडिग बनाने का काम करता है। परिवार में अपने माता पिता का इकलौता बेटा था। पत्नी कुछ साल पहले विवाद के चलते मायके चली गई थी। रामकृष्ण को जलगांव में काम नही था। उसने दिनेश के साथ इंदौर घूमकर आने का मन बनाया। लेकिन किसे पता था की वह हादसे का शिकार हो जायेगा।

एक अप्रैल को भोपाल में होगा पीएम मोदी का रोड शो, 24 घंटे पहले गेट से एंट्री होगी बंद

अपने 4 बच्चों के साथ कुँए में कूदी महिला, तीन मासूमों की मौत, जानें पूरा मामला

‘हिंदू जाग रहा है’ बागेश्वर धाम के बाबा का समर्थन आए कैलाश खेर, कहा- "बागेश्वर धाम के बाबा का समर्थन..."

Related News