यात्रियों को लेकर टेक ऑफ करने वाली थी स्पाइसजेट की फ्लाइट, अचानक खम्भे से टकराई और...

नई दिल्ली: यात्रियों को लेकर टेक ऑफ करने से पहले सोमवार को स्पाइसजेट की एक फ्लाइट दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बिजली के खंभे से टकरा गई। यह घटना विमान के पुशबैक के दौरान हुई। हवाई अड्डे के अधिकारियों ने इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि घटना के बाद विमान को बदल दिया गया और मुसाफिरों को दूसरी फ्लाइट में शिफ्ट कर दिया गया।

एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया है कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है। हालांकि, गनीमत ये रही कि इस घटना के दौरान किसी को कोई चोट नहीं आई। एयरलाइन द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, फ्लाइट संख्या एसजी 160 को दिल्ली से जम्मू के लिए उड़ान भरना था। 

अधिकारियों ने बताया कि, 'आज, स्पाइसजेट की फ्लाइट क्रमांक SG 160 दिल्ली और जम्मू के बीच ऑपरेट होने वाली थी। पुश बैक के दौरान, दाहिना पंख एक बिजली पोल के निकट संपर्क में आ गया, जिससे एलेरॉन को नुकसान हुआ। फ्लाइट को ऑपरेट करने के लिए एक रिप्लेसमेंट फ्लाइट का प्रबंध किया गया है।'

'9 राज्यों में हिन्दू माइनॉरिटी, मिले अल्पसंख्यक का दर्जा...', सुप्रीम कोर्ट में 6 हफ्ते टली सुनवाई

पेट्रोल पंप पर सेना की तैनाती, कतारों में खड़े-खड़े मर रहे लोग.., संकटग्रस्त श्रीलंका की मदद के लिए आगे आया भारत

महिलाओं के अकेले उड़ान भरने पर रोक, मर्द रिश्तेदारों के साथ पार्क में भी नहीं जा सकेंगी.. मिलेगी कठोर सजा

 

Related News