नेता की बिल्डिंग का छज्जा गिरने से मजदूर की मौत

मथुरा. भाजपा नेता के फार्म हाउस में निर्माणाधीन बिल्डिंग का छज्जा गिरने से लैंटर के मलबे में दबकर एक मजदूर की मौत हो गई, वहीं दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए.

एस.के. शर्मा वर्तमान में भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति में सदस्य हैं. शनिवार को मथुरा-वृंदावन रोड पर स्थित इनके फार्म हाउस पर निर्माण कार्य के दौरान छज्जे का लैंटर गिर गया. जिससे एक मजूदर ऊंचाई पर बंधी बांस-बल्लियों और लैंटर के मलबे के बीच फंस कर दब गया जिससे उसकी मौत हो गई. जबकि दो मजदूर काफी ऊंचाई से नीचे आ गिरे और गंभीर रुप से घायल हो गए. पुलिस ने दो घंटे की मशक्कत के बाद मलबे में दबे शव को बाहर निकाला और शिनाख्त का उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. मृतक झारखंड के जिला जामबाड़ा के गांव लक्ष्मीपुर निवासी 26 वर्षीय जीतलाल का पुत्र परमेश्वर है. 

पुलिस ने दोनों घायल मजदूरों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया है जबकि मृत मजदूर के परिजनों को सूचना दे दी है. बताया जा रहा है कि फार्म हाउस में चल रहे निर्माण कार्य में दोयम दर्जे का मैटेरियल इस्तेमाल किया जा रहा था, जिस वजह से यह हादसा हुआ.

पति ने चार साल तक नहीं छुआ तो उठाया यह कदम

यूपी में 8 लाख की शराब और अवैध कारतूस जब्त

अमूल की पहली मिल्क ट्रेन दिल्ली रवाना

 

 

Related News