घायल अजगर का जब किया गया CT Scan

इंसानों को कई बीमारी हो जाती है जिसके लिए कई तरह की इलाज भी होते हैं जिनमे से एक शामिल है CT Scan करवाना. आपने ये तो बहुत बार देखा होगा कि इंसान के कई तरह के इलाज किये जाते हैं लेकिन कभी देखा है किसी जानवर का सिटी स्कैन होते हुए. नहीं देखा होगा, तो चलिए हम बता देते हैं इस बारे में भी.

दरअसल, एक ऐसा ही मामला सामने आया है जिसमे आपको एक अजगर का सिटी स्कैन करवाया गया है. आपकी जानकारी के लिए बता दे, ये मामला है ओडिशा के भुवनेश्वर का जहाँ 8 फीट लंबे एक अजगर का सीटी स्कैन किया गया. ये पहली घटना है, जिसमे अजगर के सिर में लगी चोट का पता लगाने के लिए ओडिशा के एक प्राइवेट क्लिनिक में सीटी स्कैन किया गया.

इस अजगर को  गंभीर हालत में ओडिशा यूनिवर्सिटी ऑफ ऐग्रिकल्चर एंड टेक्नॉलजी (OUAT) में लाया गया था. इस के बाद सबसे पहले इसका एक्सरे किया गया लेकिन चोट का सही पता नहीं लग पाने के कारण उसका सीटी स्कैन कराया गया. ये अब कैसा है इसकी जानकारी नहीं है लेकिन स्नेक हेल्पलाइन कि देखरेख में है ये अजगर.

ये है दुनिया के दो सबसे अजीब जूते

मिलिए दुनिया के दो सबसे अजीब जोड़ों से

प्रथा के चलते यहां लीव इन में रहते हैं लड़का और लड़की, जानिए क्या है कारण

Related News