इन कंपनियों ने शेयर बाजार में मारी बाजी, निवेशक को हुआ जबरदस्त लाभ

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज की 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से छ के मार्केट पूंजीकरण में बीते सप्ताह 1,03,625.35 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है. इस इजाफे में से करीब आधा फायदा अकेले रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) को हुआ. शुक्रवार को हफ्ते के कारोबारी समय में RIL, TCS, HDFC Bank, हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, इन्फोसिस और एचडीएफसी के मार्केट पूंजीकरण में इजाफा हुआ है. वहीं, भारती एयरटेल, कोटक महिंद्रा बैंक, आईटीसी और आईसीआईसीआई बैंक को एम-कैप के मोर्चे पर क्षति उठानी पड़ा. बीते हफ्ते BSE Sensex में 572.91 अंक यानी 1.59 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली.  

सचिन ने कोरोना पीड़ित Big B के लिए मांगी दुआ, अख्तर बोले- 'जल्दी ठीक हो जाइए अमित जी'

बीते हफ्ते रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) का मार्केट पूंजीकरण 57,688.58 करोड़ रुपये के इजाफे के साथ 11,90,857.13 करोड़ रुपये हो गया. इसी प्रकार एचडीएफसी बैंक का बाजार कैप 17,102.22 करोड़ रुपये की बढ़ोत्तरी के साथ 6,06,867.94 करोड़ रु की हो गई है. Hindustan Unilever Limited (HUL) की मार्केट हैसियत 12,088.43 करोड़ रुपये के इजाफे के साथ 5,22,481.19 करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी है. 

अमेरिकन नेवी की पहली अश्वेत महिला पायलट बनीं मेडलिन, रच दिया इतिहास

विदित हो कि आलोच्य हफ्ते में Tata Consultancy Services (TCS) का मार्केट पूंजीकरण 8,499.15 करोड़ रुपये के इजाफे के साथ 8,33,648.55 करोड़ रुपये तक पहुंच गया. इसी प्रकार दिग्गज आईटी कंपनी इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण  8,177.58 करोड़ रुपये की बढोत्तरी के साथ 3,32,980.71 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. साथ ही, HDFC की बाजार कैप 69.39 करोड़ रुपये के इजाफे के साथ 3,27,189.91 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है. शेयर बाजार के लिहाज से ये बढ़ोत्तरी आने वाले महीनों में बाजार को और मजबूती प्रदान कर सकती है. 

अमेरिकन नेवी की पहली अश्वेत महिला पायलट बनीं मेडलिन, रच दिया इतिहास

डीज़ल की कीमतों में फिर लगी आग, पेट्रोल के दाम स्थिर

एयर इंडिया पर कोरोना की मार, 180 केबिन क्रु को नौकरी से निकाला

Related News