वायरस से सम्बंधित नियमों का उल्लंघन करने पर निलंबित हुए 6 फुटबॉलर

चीन फुटबाॅल संघ ने राष्ट्रीय अंडर-19 टीम के छह सदस्यों को रात में अभ्यास शिविर से बाहर निकलकर कोरोना वायरस के नियंत्रण के लिये जारी दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने पर छह महीने के लिये निलंबित कर दिया. शंघाई में 35 खिलाड़ियों का अभ्यास शिविर 17 मई से शुरू हुआ था जो शनिवार को समाप्त हो गया.

समाचार एजेंसी के अनुसार चीन फुटबाल संघ ने कहा, 'यह महामारी के नियंत्रण को रोकने के लिए टीम के दिशानिर्देशों का घोर उल्लंघन है और इससे पूरी टीम पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा.' इन छह खिलाड़ियों को 30 नवंबर तक निलंबित किया गया है. उन्हें उनके संबंधित क्लब भी सजा दे सकते हैं. 

जानकारी के लिए हम बता दें कि चीन में खिलाड़ियों का कोई आधिकारिक संगठन नहीं हैं और यह स्पष्ट नहीं है कि प्रतिबंध के खिलाफ अपील करने कोई तरीका है या नहीं.

बायर्न म्यूनिख ने फिर किया कमाल, विरोधी टीम को दी करारी मात

खेल जगत में फिर छाया शोक, नहीं रहे अमेरिका के चैम्पियन जिमनास्ट कर्ट थॉमस

पाक के पूर्व क्रिकेटर दानिश को सौरव गांगुली से उम्मीद, किया ICC अध्यक्ष बनाने का समर्थन

Related News