बमों की बरसात ने ले ली पांच सौ की जान

न्यूयाॅर्क : विद्रोहियों को कुचलने के लिये सीरिया के अलेप्पो शहर में बमबारी की जा रही है और इसके चलते अभी तक पांच सौ से अधिक लोगों के मारे जाने की खबर मिली है। बताया गया है कि मरने वालों की संख्या का आंकड़ा बढ़ सकता है। जानकारी के अनुसार हमला रूस और सीरियाई सेना के विमानों से हो रहा है।

बताया गया है कि लगातार होने वाले हमलों के कारण लोगों की जान तो जा ही रही है वहीं लोगों के भूखे मरने की भी नौबत आने लगी है। इस घटना पर संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की मून चिंतित है। गौरतलब है कि अलेप्पो में विद्रोहियों का कब्जा है और विद्रोहियों को कुचलने के लिये रूस व सीरिया के विमानों से बम बरसाये जा रहे है।

जानकारी मिली है कि अलेप्पो में लोगों के पास न तो खाने की सामग्री बची है और न ही पीने के लिये पानी मिल रहा है। यदि हमले बंद नहीं किये गये तो स्थिति अधिक बिगड़ सकती है। इधर संयुक्त राष्ट्र के महासचिव मून ने बताया कि महासभा की बैठक में सीरिया की स्थिति पर चिंता व्यक्त की गई है।

सीरियाई सैनिकों ने किया अलेप्पो पर हमला

Related News