5 ट्रिक्स, जो आपकी कंपनी को पहुंचाएगी गूगल के टॉप सर्च पर

अपनी कंपनी की बात करें तो हम यही चाहते हैं कि हमारी साइट गूगल के टॉप सर्च में रिजल्ट दे। ताकि हमारी वेबसाइट ज्यादा यूजर फ्रंडली हो सके। ऐसे ही कुछ ट्रिक्स हैं जो आपकी कंपनी को टॉप पर लाने का काम करेंगे। तो जानिये कुछ आसान ट्रिक्स के बारे में जो आपकी मदद करेगी।

1 मोबाइल फ्रेंड्ली - यदि आपकी वेबसाइट मोबाइल फ्रेंड्ली होगी तो सर्च में आने के बेहतर विकल्प रहेंगे और आपके फायदे की संभावना बढ़ जाएगी।

2 टॉपिक्स - कीवर्ड्स के साथ ही आपको कंटेंट का भी ध्यान रखना होगा। जितना अच्छा कंटेंट होगा उतने ही ज्यादा संख्या में लोग प्रभावित होंगे।

3 सोशल फ्रेंड्ली - कंटेंट जितना सोशल फ्रेंडली होगा, आप उतनी ही प्रगति करेंगे। इससे विजिटर्स की संख्या में भी बढ़त होगी।

4 बैकलिंक्स - बैकलिंक्स से यहां अर्थ यह है कि आप पिछले लेखों का लिंक अपने कंटेंट में यूज करें, जिससे लोगों को पढ़ने के लिए बेहतर कंटेंट और वैरायटी मिले।

5 वेब स्पीड - एसईओ के मामले में सबसे जरूरी है स्पीड, जिससे आप सर्च रिजल्ट में ऊपर आ सकते हैं। जितनी ज्यादा स्पीड होगी उतने ही नेट यूज़र आपकी साइट को टॉप पर लेन का काम करेंगे।

मोबाइल कम्पनियों से भारत में 75 प्रतिशत युवा है नाखुश

भारत में गूगल बनाएगी एक अरब इन्टरनेट उपयोगकर्ता​ 

 

Related News