जल्द आने वाला है 5 कैमरे वाला स्मार्टफोन, जानिए कौन-सी कंपनी कर रही है तैयारी

हाल ही में samsung ने 3 कैमरे वाला स्मार्टफोन लॉन्च किया है. वहीं अब मार्केट में 5 कैमरे वाला स्मार्टफोन आ गया है. आपको बता दें कि इस स्मार्टफोन को साउथ कोरिया की कम्पनी LG ने जारी कर दिया है. कंपनी अन्य प्रोडक्ट्स के साथ  मोबाइल भी बनाती है. हाल ही में कम्पनी ने अपना दमदार स्मार्टफ़ोन LG V40 ThinQ जारी कर दिया है. दिलचस्प बात तो ये है कि LG के द्वारा जारी किये गए इस फ़ोन में पांच कैमरे हैं. 

Whatsapp बनने जा रहा है और भी ख़ास, यूजर्स बिताएंगे लंबा समय, मिलने जा रहा है यह फीचर

आपको बता दें कि फोन में तीन कैमरे बेक पैनल में दिए गए हैं वहीं दो कैमरे फ्रंट में हैं. ऐसे कुल मिलकर इस फ़ोन में पांच कैमरे हैं. गौर करने वाली बात ये है कि यह फोन 3 अक्टूबर को न्यूयॉर्क में पेश किया जाएगा और इसके अगले दिन यानी 4 अक्टूबर को यह हैंडसेट सोल और साउथ कोरिया में लॉन्च होगा. 

IDEA ने किया बड़ा धमाका, 149 रूपए में 33GB डाटा

कंपनी ने इस फ़ोन के बारे में इतनी ही जानकारी दी है इसके डिजाइन और अन्य स्पेसिफिकेशन के जानकारी नहीं मिल सकी है. इसकी लिए आपको 3 अक्टूबर तक का इंतजार करना होगा. LG V40 ThinQ wakom Snapdragon 845 चिपसेट और 6 जीबी/ 8 जीबी रैम से लैस होगा. 

यह भी पढ़ें...

महज 60 रूपए में फ्रीज या वाशिंग मशीन जो चाहे ले आए घर

JIO का धाकड़ प्लान, दूर से ही आगबबूला हुई अन्य कंपनियां

10 GB रैम वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन तैयार, सभी को पछाड़ने वाली है OPPO

Related News