जियो ने पछाड़ा वोडाफोन को, पहुंचा दूसरे नंबर पर

नई दिल्ली: भारत की टेलीकॉम कंपनियों में कम समय में सबसे ज्यादा नाम कमाने वाली कंपनी रिलांयस जियो है जिसने आइडिया और वोडाफोन के मुकाबले में देशभर में अच्छा व्यापार किया है, जुलाई 2018 मेेें वोडाफोन इंडिया लिमिटेड और आइडिया सेलुलर लिमिटेड दोनों को पीछे छोड़कर बाजार में रिलांयस जियो का हिस्सा 19.6% हो गया है वहीं भारत में टेलीकॉम कंपनियों में जियो सबसे आगे पहुंच गया है।

इस मामले में JIO का जादू पड़ा फीका, AIRTEL निकली आगे

 

जानकारी के अनुसार बाजार में अपनी सत्ता स्थापित कर चुका रिलायंस जियो टेलीकॉम सेक्टर में सबसे आगे हो गया है और अगस्त 2018 में जारी हुए एडिशन में खास बात ये रही कि रिलायंस जियो ने बाजार में अपनी आकर्षक प्रीपेड और पोस्टपेड स्कीम और स्मार्टफोन यूजर्स को टारगेट कर लुभावने वाले ऑफर के जरिए अपनी जगह बनाई है, जियो यूजर्स द्वारा जियो का उपयोग ज्यादा किया गया है जिससे जुलाई 2018 में डाटा यूजर के तौर पर जियो के सब्सक्राइबर बढ़े हैं, जुलाई 2018 में 10.6 मीलियन वायरलेस सब्सक्राइबर कंपनी के साथ जुड़े थे, मतलब मासिक ग्रोथ रेट 0.9 प्रतिशत रहा था वहीं अब 11.8 मीलियन जियो 4जी फोन के रिलॉन्च के बाद बढ़े है। इसके अलावा भारत में एयरसेल कंपनी के लिए सब्सक्राइबर नहीं मिले जिससे एयरसेल की सर्विस बंद होने से ज्यादातर ग्राहक दूसरी टेलीकॉम कंपनियों के साथ जुड़ गए। 

लो फिर सबका बाप बन बैठा JIO, 6 महीने तक सब कुछ फ्री

गौरतलब है कि जियो के भारत में सबसे ज्यादा कस्टमर हैं और जुलाई 2018 में ब्रॉडबैंड ग्राहकों की संख्या 48.0% बढ़कर 460.2 मिलियन हो गई है वहीं हर महीने के आधार पर ब्रॉडबैंड उपभोक्ता की संख्या में जुलाई 2018 में 13.0 मिलियन की वृद्धि दर्ज की गई है और वोडाफोन आइडिया की अपेक्षा रिलायंस जुलाई 2017 में 41.4% से बढ़कर 49.3% पर पहुंच गया है। 

खबरें और भी 

अगर आप है jio यूजर्स तो जरूर उठाए इन ऑफर्स का फायदा...

एक बार फिर कैशबैक के साथ दमदार JIO फ़ोन खरीदने का मौका, शुरू हुई सेल

JIO यूजर्स के लिए नवरात्रि का सबसे बड़ा तोहफा, अब फोन में बिलकुल फ्री होगा यह काम ? 

Related News