राजस्थान में 11 बजे तक 25 प्रतिशत हुआ मतदान, इस जिले में डाले गए सबसे ज्यादा वोट

जयपुर: राजस्थान में विधानसभा चुनावों में एक उच्च-स्तरीय लड़ाई देखी जा रही है, राजनीतिक परिदृश्य प्रत्याशा से भर गया है। आज यहाँ मतदान हो रहा है और 3 दिसंबर को सामने आने वाला नतीजा राज्य के राजनीतिक भविष्य को आकार देगा। वही अपने पिता मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ वोट डालने पहुंचे उनके बेटे वैभव गहलोत ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार दोबारा आ रही है. यहां पर रिवाज बदल जाएगा, इसलिए ही भाजपा घबराई हुई है. उन्होंने लाल डायरी का जिक्र कर कहा कि यह सभी मनगढ़ंत बाते हैं. उन्होंने कहा, राजस्थान की हर सीट पर कांग्रेस के सिंबल पर चुनाव लड़ा जा रहा है. भाजपा को लग गया है कि उनके हाथ से राजस्थान निकल गया है.

वही राजस्थान में 11 बजे तक 25 प्रतिशत मतदान हुआ है. किन विधानसभा सीटों पर कितने प्रतिशत मतदान हुआ है उसकी डिटेल्स यहाँ देखिए... अजमेर - 23.43 अलवर - 26.15 बांसवाड़ा - 26.37 बारां - 28.91  बाड़मेर - 22.11 भरतपुर - 27 भीलवाड़ा - 23.85 बीकानेर - 24.52 बूंदी - 25.42 चित्तौड़गढ़ - 24.87 चुरू - 25.9  दौसा - 22.73 ढोलपुर - 30.25 डुंगरपुर - 22.82 गंगानगर - 28.22 हनुमानगढ़ - 29.16 जयपुर - 25.19 जैसलमेर - 25.24 जालौर - 23.24 झालावा़ड़ - 28.48 झुंझनू - 24.57 जोधपुर - 22.58 करौली - 24.61 कोटा - 26.97 नागौर - 23.63 पाली - 22.66 प्रतापगढ़ - 22.40 सवाई माधोपुर - 24.32 सीकर - 25.2 उदयपुर - 21.7

वही राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि हमने विधानसभा में राइट टू हेल्थ का अधिकार पास किया है. हमने इस अधिकार में लोगों को 50 लाख रुपये तक का बीमा दिया है. अधिकतर लोगों को 50 लाख के बीमा की आवश्यकता नहीं होती है, किन्तु सबको सुरक्षा मिल गई. कैंसर जैसी कई बीमारियों में हमने लोगों को ये अधिकार दे दिया है जिससे कि वह अपना उपचार आराम से करा सकें. ऐसी योजना देश में तो छोड़िये पूरी दुनिया में कहीं नहीं है.

ऐसा क्या हुआ कि भरी महफ़िल में रो पड़ीं करिश्मा कपूर, वायरल हुआ VIDEO

'अगर बांग्लादेशियों को वोटर बनने में दिक्कत आ रही हो, तो ज़ाकिर भाई से मिलो..', TMC नेत्री का वीडियो वायरल, क्या यही है 'खेला होबे' ?

जन्मदिन पर दुबई नहीं ले गया पति तो भड़की पत्नी ने मार दिया नाक पर मुक्का, हुई मौत

Related News