10 मार्च को दो भारतीय पहलवान रचाएंगे शादी

नई दिल्ली : 10 मार्च को भारतीय पहलवान नरसिंह पंचम यादव मुंबई में रहने वाली शिल्पी श्योराण के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे है. इन दोनों की  सगाई पिछले साल ही नौ नवंबर को हो गई थी.

बता दे कि वाराणसी के रहने ये भारतीय खिलाडी दो बार ओलंपिक के लिए क्वालीफाई हो चुके हैं, साथ ही ये महाराष्ट्र पुलिस में डीएसपी के पद पर हैं. वही उनकी जिससे शादी होने जा रही है वो भी कुश्ती कामनवेल्थ की रजत पदक विजेता हैं. वही सगाई के कुछ दिनों बाद पहलवान शिल्पी ने बताया था कि, सगाई से कुछ दिन पहले ही नरसिह यादव ने उन्हें प्रपोज किया था. जिसके जवाब में उन्होंने कहां था कि वो अपने माता पिता से बात करके ही फैसला करेंगी.  

वही उनके माता पिता और परिवार वालो ने दोनों पहलवानो की शादी बात मान ली. साथी ही इस मुद्दे पर पहलवान शिल्पी के पिता ने बताया कि नौ नवंबर को नरसिंह के पिता और उनके भाई शिल्पी को देखने घर आए थे और उसी समय हमने शिल्पी की सगाई कर दी थी.

संबंधित खबरों के  लिए निचे क्लिक करे - 

अब नही होगा कोई गलत OUT, DRS को तीनो फॉर्मेट में मिल गई मंजूरी

अश्विन ने अपने इस ट्वीट के बाद कहा ट्वीट और राजनीति दोनों है अलग-अलग

ऑस्ट्रेलिया दिग्गज खिलाड़ी इयान चैपल ने भारत के लिए कहां कुछ यूं

 

 

Related News