पार्वती नदी के घोघरा घांट पर चढ़ाई जाएगी 1151 फुट लम्बी चुनरी

राजगढ़ से मांगीलाल कुशवाह की रिपोर्ट

राजगढ़। नवरात्रि में माँ दुर्गा को चुनरी समर्पित की जाएगी, 1151 फुट लम्बी चुनरी मधुसूदनगढ़ तहसील क्षेत्र के नसीरपुर गाँव के श्री मंसापूर्ण हनुमानजी के मंदिर से प्रारंभ होकर गॉंव की प्रमुख गलियों से होते हुए खैराड़ से आगे पार्वती नदी के घोघरागांट पर चढ़ाई जाएगी। 

नसीरपुर गॉंव के निवासी विजय दिवान सिंह शिवहरे ने गॉंव सहित क्षेत्र के सभी धर्मप्रेमी बन्धुओ से निवेदन किया है कि इस चुनरी यात्रा में शामिल होकर पुण्य लाभ कमाएं और जीवन को धन्य बनाएं। 

चुनरी यात्रा के आयोजक विजय दिवान सिंह शिवहरे ने बताया कि यह आयोजन 2021 की नवरात्रि से प्रारंभ किया गया है, यह चुनरी यात्रा का दूसरे वर्ष है।

6 अक्टूबर से फिर शुरू होगा भारी बारिश का दौर, इन राज्यों में चलेंगी तेज हवाएं

दो-पहिया वाहन चालक को हेलमेट लगाना होगा अनिवार्य, उच्च न्यायालय ने दिए आदेश

खिलचीपुर में निकला आरएसएस का भव्य पथ संचलन, कदम ताल मिलाकर चले सवयंसेवक

Related News