विश्वकर्मा भगवान की जयंती पर हुई 108 एंबुलेंसो की पूजा, ईएमटी पायलट का किया सम्मान

नरसिंहपुर से संदीप राजपूत की रिपोर्ट

नरसिंहपुर। भगवान विश्वकर्मा जी की जयंती के पावन पर्व पर नरसिंहपुर जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. ए.के. जैन,नोडल ऑफिसर,वाहन चिकित्सा अधिकारी एवं 108 एंबुलेंस के जिला प्रभारी इंद्रजीत सराठे के द्वारा 108 एंबुलेंस की विधि विधान से पूजा की गई, पूजा उपरांत ई एम टी हेमंत प्रजापति तथा सुदामा पटेल को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया, उक्त कार्यक्रम में 108 एम्बुलेंस के चालक, ई एम टी स्टाफ के सदस्य आबिद खान, भूपेंद्र चौधरी, दशरथ वर्मा, राहुल साहू, रवि कोष्टि, श्रीराम श्रीवास शामिल हुए।

पब के बाहर 5 फायर, पब संचालक घायल 

इंदौर के राग द बिस्टरो पब कर बाहर बदमाशों ने देर रात फायरिंग की। इसमें पब संचालक पीयूष ठाकुर और राहुल को पैरों में गोली लगी है। सभी बदमाश SUV से आए थे। उन्होंने ताबड़तोड़ पांच फायर किए। और वहां से भाग गए। इसमें पीयूष और राहुल बुरी तरह घायल हो गए। दोनों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। विजय नगर पुलिस के मुताबिक गाड़ी नंबर के आधार पर सीसीटीवी से गाड़ी को ट्रेस किया जा रहा है।

सिंगोली पुलिस ने नकबजनी के अपराध का किया पर्दाफाश, 8 लाख रूपये व दस्तावेज जप्त

कौशल प्रशिक्षण केंद्रों का हुआ शुभारंभ

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर हुआ विशेष आयोजन

Related News