दुबई ओपन टेनिस चैम्पियनशिप, मरे पहुंचे फाइनल में

नई दिल्ली: दुबई ओपन टेनिस चैम्पियनशिप के फाइनल में दुनिया शीर्ष रैंकिंग पर विराजमान खिलाडी ब्रिटेन के एंडी मरे जगह बना ली है. जहा उनका मुकाबला स्पेन के फर्नांडो वर्दास्को से होना है. 

बताते चले मरे ने सेमीफाइनल में फ्रांस के लुकास पावले को सीधे सेटों में 7-5, 6-1 से हराकर फाइनल में जगह बनाई है. वैसे तो मरे को इस मैच को जीतने में कोई खास परेशानी नही आई.मरे ने पहले सेट में लुकास के खिलाफ दो बार सर्विस गंवाई लेकिन इसके बाद टॉप सीड मरे ने सातवीं वरीय पावले को कंट्रोल कर लिया.

बता दे कि यह मरे का दूसरा दुबई ओपन फाइनल मैच है मरे का फाइनल मुकाबला  वर्दास्को से होगा. इन्होंने सेमीफाइनल में राबिन हासे को  7-6, 5-7, 6-1 से हराया है. साथ ही आपको ये भी बता दे कि एंडी मरे ने क्वार्टरफाइनल में जर्मनी के फिलिप कोलश्रेबर को 6-7, 7-6, 6-1 से हराते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई थी

Ind Vs Aus : फिर फिरकी में उलझे भारतीय, 189 रनों पर हुए ढेर

भारत में पहली बार होगी महिला क्रिकेट लीग

Jenzer मोटरस्पोर्ट 2017 रेसिंग सीजन जल्द होगा शुरु

Related News