ZTE के ब्रांड नूबिया ने पिछले महीने चीन में Z17 मिनी स्मार्टफोन को लांच किया गया. लेकिन कंपनी के द्वारा रेगुलर नूबिया Z17 स्मार्टफोन को लांच ना करना चौकाने वाला रहा है.
एक लिसिटिंग मे बताया जा रहा है कि कंपनी के द्वारा इस स्मार्टफोन के कुछ स्पेसिफिकेशन का पता चलता है. इस स्मार्टफोन में सबसे ज्यादा आकर्षक स्पेसिफिकेशन इसकी मेमोरी है.
लिसिटिंग में सामने आयी जानकारी के हिसाब से नूबिया Z17 का 8GB रैम वेरिएंट पेश किया जायेगा.
लीक होने वाली जानकारी में स्क्रीनशॉट को एक वीबो यूजर के द्वारा शेयर किया गया उस पिक्चर के अनुसार नूबिया Z17 को 8GB रैम +128GB स्टोरेज एव 6GB रैम के साथ 64 GB स्टोरेज के साथ दो वैरिएंट में मिलेगा.
इसके अलावा भी स्मार्टफोन को लेकर भी काफी सारी जानकारी सामने आयी लेकिन इसके लांच होने के बाद सब कुछ क्लियर हो जायेगा.
निचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के किये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे.
जानिए कैसे पा सकते है एंड्रॉयड स्मार्टफोन की समस्याओ से निजात
एप्पल के नए मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 11 का फर्स्ट लुक
Samsung ने लॉन्च किया नया टीवी
जोपो स्मार्टफोन की कीमतों में कटौती